RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus LIVE Updates: परीक्षा केंद्र पर जरुर साथ ले जाएं यह कागजात

RRB NTPC Admit Card 2019, Exam Date, Syllabus LIVE Updates: परीक्षा केंद्र पर जरुर साथ ले जाएं यह कागजात…

RRB NTPC Admit Card 2019 Exam Date, Syllabus, Latest News LIVE Updates: CBT 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्‍न पूछे जाएंगे जिसमें से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 मैथ्स और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलीजेंस के सवाल होंगे।

  • | 
RRB NTPC Admit Card 2019 LIVE Updates:रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB जल्द ही एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। जिन कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था वह RRB की आधिकारिक वेबसाइट और रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की क्षेत्रीय वेबसाइट्स से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवार ध्यान दें कि एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है। आरआरबी एग्जाम दो फेज में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को बता दें की एनटीपीसी सीबीटी 1, सीबीटी 2, CBAT, और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के एडमिट कार्ड अलग-अलग ज़ारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों को आरआरबी एनटीपीसी की हर सूचना की जानकारी उनके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और एसएमएस पर भी दे दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

After the Jallianwala Bagh massacre, came the torture, crawling, floggings

12-year-old Girl Raped and Beheaded by Her Three Brothers and Uncle in Madhya Pradesh

Wing Commander Abhinandan-piloted MiG-21 Bison shot down Pak F-16; have electronic evidence: MEA In the aerial combat, India had lost the MiG-21 Bison aircraft and its pilot Wing Commander Varthaman was captured by Pakistan.