टॉयलेट समझ महिला यात्री ने खोला पाक विमान का इमरजेंसी दरवाजा, जानिए- फिर क्या हुआ

टॉयलेट समझ महिला यात्री ने खोला पाक विमान का इमरजेंसी दरवाजा, जानिए- फिर क्या हुआ

इस्लामाबाद, प्रेट्र । ब्रिटेन के मैनचेस्टर एयरपोर्ट से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भर रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआइए) की एक फ्लाइट में महिला यात्री की गलती से हड़कंप मच गया।शनिवार सुबह विमान रनवे पर चला ही था कि महिला ने टॉयलेट समझकर विमान का इमरजेंसी निकास द्वार खोल दिया। इससे विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
पीआइए के प्रवक्ता ने यहां बताया कि महिला यात्री की गलती के कारण फ्लाइट संख्या पीके 702 ने मैनचेस्टर से सात घंटे की देरी से उड़ान भरी। मानक संचालन प्रक्रिया के तहत विमान में बैठे करीब 40 यात्रियों को सामान समेत नीचे उतारा गया।जांच-पड़ताल के दौरान यात्रियों के होटल में रुकने का इंतजाम किया गया। पीआए के मुख्य कार्यकारी एयर मार्शल अरशद मलिक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमान सेवा कई साल से घाटे में चल रही है और सरकार उसे पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

UNSC non-permanent seat: India’s candidature receives unanimous endorsement by Asia-Pacific group

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..