आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास

आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास

aajtak.in [Edited by: प्रियंका शर्मा ]
15 June 2019
आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास
1/7
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई ) एडवांस में इस साल भी आनंद कुमार के सुपर-30 के स्टूडेंट्स ने कमाल कर दिखाया. जहां इस बार परीक्षा में 30 स्टूडेंट्स  में से 18 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. 
आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास
2/7
बता दें, 2008, 2009, 2010 और 2017  में, सुपर 30 के सभी 30 स्टूडेंट्स ने जेईई-एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. जिसके बाद उनके संस्थान की चर्चा देश-विदेश में होने लगी. इस साल सफल उम्मीदवारों की संख्या पिछले साल की तुलना में कम थी. इस पर आनंद ने कहा कि संख्या उनके लिए कोई मायने नहीं रखती.
आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास
3/7
पिछले साल ये था रिकॉर्ड 
पिछले साल 30 स्टूडेंट्स में 26 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. 
आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास
4/7
आपको बता दें, इन सुपर-30 बच्चों को फ्री कोचिंग के अलावा, उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी होती है. बच्चों के लिए आनंद कुमार की मां जयंती देवी खाना बनाती हैं. 
आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास
5/7
ये हैं इस साल के  जेईई एडवांस के टॉपर 

इस साल  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की ने जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन किया था जिसमें मुंबई के कार्तिकेय गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया था. वह कोटा के  एलेन करियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट हैं. उन्होंने 360 में से 337 अंक प्राप्त किए हैं. 
आनंद के 'सुपर 30' का कमाल, JEE Advanced में 18 स्टूडेंट हुए पास
6/7
आनंद कुमार पर फिल्म 


बॉलीवुड डायरेक्टर विकास बहल आनंद कुमार की जिंदगी पर एक फिल्म बना रहे हैं. जिसमें रितिक रोशन की सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.

Comments

Popular posts from this blog

UNSC non-permanent seat: India’s candidature receives unanimous endorsement by Asia-Pacific group

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..