Skip to main content

UPSC NDA NA Final Result 2019: यूपीएससी एनडीए और एनए का फाइनल रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर देखें मेरिट लिस्ट

UPSC NDA NA Final Result 2019: यूपीएससी एनडीए और एनए का फाइनल रिजल्ट जारी, upsc.gov.in पर देखें मेरिट लिस्टUPSC NDA NA Final Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने एनडीए और एनए 2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नेवल एकेडमी (NA) में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दिया है वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर फाइनल मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.

नई दिल्ली.UPSC NDA NA Final Result 2019:संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने गुरुवार को एनडीए (National Defence Academy)और एनए (Naval Academy) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. करीब 520 अभ्यर्थियों ने यूपीएससी एनडीए और एनए की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू को क्वालिफाई किया है और मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है. जिन अभ्यर्थियों ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी में एडमिशन के लिए यूपीएससी की परीक्षा दी है वे आधिकारिक वेबसाइटwww.upsc.gov.inपर जाकर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि यूपीएससी ने एनडीए और एनए भर्ती के लिए 9 सितंबर 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी. इसके बाद स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने यूपीएससी का इंटरव्यू आयोजित किया गया था. अब यूपीएससी ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की गई है. फाइनल लिस्ट में यूपीएससी ने करीब 520 कैंडिडेट्स को सेलेक्ट किया है.
यूपीएससी एनडी एनए परीक्षा 2018 के जरिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defence Academy) के 142वें और नौसेना अकादमी (Naval Academy) के 104वें कोर्स में प्रवेश होना है. दोनों ही अकादमियों में कोर्स जुलाई 2019 से शुरू होगा. इसके लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जा चुका है. इन दोनों अकादमियों में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में प्रवेश होगा.
अभ्यर्थी एनडीए और एनए के कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए रक्षा मंत्रालय से अधिकृत विभागों की इन आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं.
joinindianarmy.nic.in
nausena-bharti.nic.in
careerairforce.nic.in
इसके अलावा यूपीएससी एनडीए और एनए के फाइनल रिजल्ट में मेडिकल एग्जाम के मार्क्स शामिल नहीं किए गए हैं. साथ ही मेरिट लिस्ट में शुमार अभ्यर्थियों को अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट संबंधित सभी कागजात जमा कराने होंगे. एनडीए एनए रिजल्ट के मार्क्स वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट जारी होने के 15 दिन तक ही उपलब्ध रहेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..

12-year-old Girl Raped and Beheaded by Her Three Brothers and Uncle in Madhya Pradesh

After the Jallianwala Bagh massacre, came the torture, crawling, floggings