Skip to main content

जीत की बधाई देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास मोदी हैं

जीत की बधाई देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास मोदी हैंउनके पास मोदी हैं

aajtak.in [Edited by: पुनीत सैनी]
नई दिल्ली, 

डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और कहा कि भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास आप हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास मोदी है
डोनाल्ड ट्रंप ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है. इसके बाद देश-दुनिया के नेताओं ने पीएम मोदी को बधाई देना शुरू किया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय भाग्यशाली हैं कि आप उनके पास हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को इस जीत पर बधाई के साथ उन्हें महान आदमी बताया है. ट्रंप ने ट्वीट किया 'अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. उन्हें इतनी बड़ी जीत के लिए बधाई दी. वह महान आदमी हैं और भारतीयों के नेता हैं- वह खुशनसीब हैं कि आप उनके (भारतीयों) पास हैं.'

इसके अलावा अमेरिका से एक अन्य नेता और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी है. इवांका ने ट्वीट किया 'शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत के अद्भुत लोगों के लिए आगे रोमांचक समय होगा.'
पीएम मोदी ने भी इवांका ट्रंप का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा 'शुक्रिया इवांका ट्रंप. आपके जैसे भारत के सच्चे दोस्त से शुभकामनाएं मिलना अमूल्य हैं.'

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिली है. एनडीए को 353 सीटें और बीजेपी को 303 सीटें मिली हैं. ये 2014 से भी ज्यादा सीटें हैं. 2014 में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं. अब यह सीटें बढ़ गई हैं. इस जीत के साथ ही राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हार की जिम्मेदारी लेने के बाद आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते हैं.वहीं दूसरी तरफ अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो भी बीजेपी 2014 से आगे रही. बीजेपी को 2014 में 31 प्रतिशत वोट मिले थे जो 2019 में 6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 37 प्रतिशत हो गए. 5 साल के कार्यकाल के बाद 6 प्रतिशत वोटों की वृद्धि ऐतिहासिक है. इससे पहले कभी भी किसी पार्टी के वोट प्रतिशत में 6 प्रतिशत की वृद्धि नहीं हुई थी.

Comments

Popular posts from this blog

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..

12-year-old Girl Raped and Beheaded by Her Three Brothers and Uncle in Madhya Pradesh

Wing Commander Abhinandan-piloted MiG-21 Bison shot down Pak F-16; have electronic evidence: MEA In the aerial combat, India had lost the MiG-21 Bison aircraft and its pilot Wing Commander Varthaman was captured by Pakistan.