भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'

भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'

Prashant singh
10 May 2019
भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'
1/7
भारत के 'गली ब्वॉयज' ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट का विश्व कप अपने नाम किया है. इसमें भारतीय बच्चों ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराकर खिताबी जीत हासिल की. आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले मिली यह जीत भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुखद समाचार है.
भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'
2/7
स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड (यूके) द्वारा आयोजित पहले स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मुकाबला 7 मई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में हुआ. इस वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से दो टीमें शामिल हुई थीं, नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया.
भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'
3/7
नॉर्थ इंडिया में मुंबई के गली के बच्चे और साउथ इंडिया में चेन्नई के गली के बच्चों का चयन किया गया था. मंगलवार को कई प्ले-ऑफ मैच खेलने के बाद साउथ इंडिया की टीम का सामना इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम के साथ हुआ. 
भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'
4/7
इस मुकाबले में चेन्नई से वी.पुलराज की कप्तानी वाली साउथ इंडिया की टीम ने इंग्लैड की टीम को हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाए, जवाब में इंग्लैंड की टीम 42 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'
5/7
स्ट्रीट चाइल्ड यूनाइटेड (यूके) ने इससे पहले फुटबॉल टूर्नामेंट और स्ट्रीट चाइल्ड गेम्स का आयोजन करता रहा है. ये सभी मैच सभी फुटबॉल विश्व कप और ओलंपिक खेलों के मेजबान शहर में आयोजित किए गए. स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप के प्रारूप में 8 सदस्यीय टीमें शामिल हैं, जो 20 गेंदों के मैच में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. 
भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'
6/7
हर टीम में 8 खिलाड़ी होते हैं और इनमें समान संख्या में लड़के और लड़कियां शामिल हैं, जिनकी उम्र 14 से 17 के बीच है. इस विश्व कप में बांग्लादेश, इंग्लैंड, कांगो, मॉरीशस, नेपाल, वेस्ट इंडीज और तंजानिया की एक-एक टीम ने हिस्सा लिया, जबकि भारत की तरफ से दो टीमों- भारत उत्तर और भारत दक्षिण ने देश का प्रतिनिधित्व किया.
भारतीय 'लड़ाकों' ने अंग्रेजों को चटाई धूल, जीता 'क्रिकेट वर्ल्ड कप'
7/7
इस विश्व कप में टीम इंडिया नॉर्थ का प्रतिनिधित्व होप फाउंडेशन और सेव द चिल्ड्रन इंडिया के बच्चों द्वारा किया गया, जबकि करुणालय सोशल सर्विस सोसाइटी और मैजिक बस के बच्चों ने इंडिया साउथ का प्रतिनिधित्व किया.

Comments

Popular posts from this blog

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..

12-year-old Girl Raped and Beheaded by Her Three Brothers and Uncle in Madhya Pradesh

After the Jallianwala Bagh massacre, came the torture, crawling, floggings