Skip to main content

मोदी को वोट देने के लिए छोड़ दी नौकरी, ऑस्ट्रेलिया से भारत आया ये शख्स

मोदी को वोट देने के लिए छोड़ दी नौकरी, ऑस्ट्रेलिया से भारत आया ये शख्स

aajtak.in [Edited By prashant singh
नई दिल्ली, 

ऑस्ट्रेलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिए एक शख्स ने नौकरी छोड़ दी और वो वोट देने के लिए भारत आ गया. दरअसल इस शख्स को वोटिंग के दिन की छुट्टी नहीं मिली थी. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई प्रशंसक हैं, लेकिन एक प्रशंसक ऐसा भी है, जिसने वोट देने के लिए ऑस्ट्रेलिया में अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी. यह शख्स ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता था और वोटिंग के दिन की छुट्टी न मिलने पर उसने नौकरी छोड़कर वोट देना उचित समझा. जी हां, कर्नाटक के रहने वाले सुधींद्र हेब्बार नाम के एक शख्स ने इसलिए नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वो पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनवाना चाहते हैं और इसलिए वो नौकरी छोड़कर भारत आ गए.
अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार सुधींद्र हेब्बार सिडनी एयरपोर्ट पर स्‍क्रीनिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे थे. हालांकि जब उन्हें वोटिंग के दिन की छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी. दरअसल सुधींद्र पीएम मोदी को वापस प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं, इसलिए नौकरी छोड़कर वोट देने भारत आ गए.
सुधींद्र का कहना है, 'मुझे 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक की छुट्टी मिली थी. मैं इन छुट्टियों को और नहीं बढ़ा सकता था, क्‍योंकि आने वाले दिनों में ईस्‍टर और रमजान की वजह से एयरपोर्ट पर भारी भीड़ होने वाली थी. साथ ही मैं किसी भी हालत में वोट करना चाहता था. इसलिए मैंने इस्‍तीफा देकर घर वापस लौटने का फैसला किया.'
सुधींद्र एमबीए की पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सिडनी में मैं दुनिया भर से आए लोगों के बीच काम करता हूं, जिसमें  यूरोपियन और पाकिस्‍तानी भी शांमिल हैं. मुझे गर्व होता है जब वे कहते हैं कि भारत का भविष्‍य बहुत अच्‍छा है. मैं भारत की बदलती इमेज और इस कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दूंगा.

Comments

Popular posts from this blog

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..

12-year-old Girl Raped and Beheaded by Her Three Brothers and Uncle in Madhya Pradesh

After the Jallianwala Bagh massacre, came the torture, crawling, floggings