वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, IPL के पहले ही मैच में घायल हुए बुमराह

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, IPL के पहले ही मैच में घायल हुए बुमराह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Mon, 25 Mar 2019 09:45 AM IST
bumrah1 of 5
bumrah
इंडियन टी-20 लीग में मुंबई को अपने पहले ही मुकाबले में तगड़ा झटका लग गया है। वानखेड़े स्टेडियम में गए दिल्ली और मुंबई के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए। पहली पारी की अंतिम गेंद बुमराह अपनी टीम के लिए एक रन बचाने का प्रयास कर रहे थे और तभी वो घायल हो गए। उनके कंधे में चोट आई है।
jaspreet bumrah2 of 5
jaspreet bumrah
दरअसल बुमराह ने अंतिम गेंद पर ऋषभ पंत को यॉर्कर गेंद डाली। पंत ने इस पर  ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन रन बचाने के चक्कर में बुमराह डाइव लगा दी और उनके कंधे में चोट आ गई। सभी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े और फीजियो भी मैदान पर आ गए। इसके बाद वह उठे और मैदान से बाहर गए।

बुमराहहालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि बुमराह की चोट गंभीर नहीं है। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू होने के बाद कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि बुमराह ठीक हैं, लेकिन वह बल्लेबाजी करने नहीं आए। ऐसे में उम्मीद है कि वह लीग में मुंबई के लिए आगे भी खेलेंगे। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Comments

Popular posts from this blog

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..

12-year-old Girl Raped and Beheaded by Her Three Brothers and Uncle in Madhya Pradesh

After the Jallianwala Bagh massacre, came the torture, crawling, floggings