भारतीय क्रिकेट टीम ने पहनी आर्मी कैप, पाकिस्तान के मंत्री बोले- बदला लेंगे

 | Updated: 09 Mar 2019, 03:08 PM

शुक्रावार को रांची में मैच के दौरान भारतीय टीम ने बीएसएफ शहीदों के सम्मान में मिलिटरी कैप पहनी थी। पाकिस्तान को यह बात रास नहीं आई है और वहां के मंत्रियों ने इस बात का बदला लेने की बात कही है।

 
navbharat times
नई दिल्ली
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारतीय क्रिकेट टीम के मिलिटरी कैप पहनकर मैच खेलने पर आपत्ति जताई है। शुक्रवार को रांची में खेले गए एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पुलवामा हमले के विरोध में मिलिटरी कैप पहुंची थी। खिलाड़ियों ने शहीदों के परिवार की मदद का भी संदेश दिया लेकिन पाकिस्तान के मंत्री को यह बात नागवार गुजरी।
रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा की पाकिस्तान भारतीय खिलाड़ियों के इस फैसले का बदला लेगा। कुरैशी ने ICC से मांग की है कि भारतीय टीम के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट करके कहा, 'अगर भारतीय टीम को रोका नहीं गया तो हम वर्ल्ड कप में काली पट्टी बांधकर खेलेंगे।'शुक्रवार को खिलाड़ियों ने सेना के सम्मान में आर्मी कैप पहनी थी। ये टोपियां खुद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सौंपी थीं। भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और साहस का सम्मान करते हुए बीसीसीआई ने यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के 'पिंक टेस्ट' और साउथ अफ्रीका के 'पिंक वनडे' के तर्ज पर अब टीम इंडिया हर साल एक मैच इस टोपी के साथ खेला करेगी।


कप्तान विराट कोहली ने बताया था कि टीम इस मैच की फीस नैशनल डिफेंस फंड में जमा करेगी जिससे शहीदों के परिवार की मदद की जा सके। उन्होंने लोगों से भी शहीदों के परिवार की मदद करने की अपील की। सूत्रों के अनुसार धोनी और कोहली खुद ब्रैंड नाइकी के साथ मिलकर इसपर पिछले 6 महीने से काम कर रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

Happy Holi 2019: Wishes Images, SMS, Messages, Status, Quotes and Photos for Whatsapp and Facebook..

12-year-old Girl Raped and Beheaded by Her Three Brothers and Uncle in Madhya Pradesh

After the Jallianwala Bagh massacre, came the torture, crawling, floggings