भारत-पाकिस्तान तनाव: क्या मोदी पर भारी पड़े इमरान ख़ान
भारत-पाकिस्तान तनाव: क्या मोदी पर भारी पड़े इमरान ख़ान
GETTY IMAGES
पाकिस्तान से भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के साथ ही कश्मीर में हमले के बाद दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच उपजे तनाव में कमी की उम्मीद की जा रही है.
ऐसे में यह सवाल उठता है कि पूरे संकट के दौरान धारणाओं की लड़ाई में आख़िर कौन जीता? गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने संसद में घोषणा की थी कि पाकिस्तान भारतीय पायलट को 'शांति की उम्मीद' में भारत को सौंप देगा.
दिल्ली में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी दिन वैज्ञानिकों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे.
इमरान ख़ान की घोषणा के बाद मोदी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा था, "पायलट प्रोजेक्ट पूरा हो गया है और अब हमें इसे सच में कर दिखाना है."
मोदी की यह टिप्पणी उनके समर्थकों को ख़ूब रास आई. लेकिन कई लोगों को यह टिप्पणी बेस्वाद और आत्मुग्धता भरी लगी,_ _jaya
Comments
Post a Comment